हल्द्वानी: बस दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु, CM धामी ने जताया दुःख

भीमताल बस हादसे से जुडी बड़ी ख़बर

उपचार के दौरान 1 और घायल की मौत

बस हादसे में मृतकों की संख्या 5 पहुंची

1 मरीज को AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया गया

हेली एम्बुलेंस के जरिये शिफ्ट किया गया

भीमताल के निकट दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

गंभीर रूप से घायल लोगों का सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, और AIIMS ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।गंभीर रूप से घायल लोगों का सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, और AIIMS ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

यह वीडियो भीमताल में हुए बस दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान का है। मुसीबत के इस समय में पुलिस और SDRF की मदद के लिए स्थानीय नागरिकों का साथ आना यह दर्शाता है कि हमारे प्रदेश के लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप सभी स्थानीय लोगों का हृदय से धन्यवाद !

आप सभी की सहायता से समय पर कई लोगों का रेस्क्यू किया जा सका। रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों का यह परिश्रम एवं समर्पण अत्यंत सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here