उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में सात फरवरी से एक से नौंवी तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। अभी तक इन कक्षाओं के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी थी। मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं पहले ही शुरू कर दी गई थीं।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। इसके बाद 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई थीं। हालांकि, राजकीय और अशासकीय विद्यालयों पहले दिन दसवीं और 12वीं की कक्षाओं में करीब 47 प्रतिशत, जबकि निजी स्कूलों में 30 से 35 प्रतिशत छात्र ही स्कूल पहुंचे।
निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाओं का विकल्प भी दिया है। अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा व मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डा. मुकुल सती ने बताया कि सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।