हल्द्वानी शहर में फिल्मी सीन की तरफ पुलिस ने नौनिहालों की मदद से कच्ची शराब बरामद की। लामाचौड़ स्थित एक घर में छापेमारी कर आबकारी विभाग ने देसी शराब गुलाब के 67 पव्वे और कच्ची शराब के 75 पाउच बरामद किए
बता दें कि आबकारी विभाग ने शुक्रवार को हल्द्वानी से लामाचौड़ तक करीब 10 होटल और ढाबों पर छापेमारी की। एक सूचना के आधार पर विभाग ने लामाचौड़ चौराहे के पास चंद्र किरण के घर छापेमारी की। नीचे वाले कमरे में आरोपी ने दीवान बेड के अंदर छेद करके जगह बनाई थी। वहां से देशी शराब के 67 पव्वे बरामद किए। इसके बाद पुलिस किचन आदि में छापेमारी कर रही थी लेकिन कुछ नहीं मिल रहा था। घर में मौजूद छोटे बच्चे मौजूद थे।
अधिकारियों ने बहला-फुसला कर बच्चों से पूछा कि जो सफेद पन्नी में पानी भरकर रखा जाता है। वह पापा-मम्मी कहां रखते हैं। बातों-बातों में बच्चों ने दूसरी मंजिल की तरफ इशारा किया। ऊपर दो कमरे थे। वहां विभाग ने सोफा कम बेड की तलाशी ली तो कच्ची शराब के 75 पाउच बरामद हुए। आरोपी चंद्र किरण पत्नी पूरन पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगामी चुनाव और नए साल को देखते हुए हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट करना, अवैध शराब की ब्रिकी या परोसना के खिलाफ तलाशी अभियान जारी रहेगा।