देहरादून में बड़ी कार्रवाई: 18 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, वांछित महिला की तलाश जारी

18 लाख कीमत की 59.09 ग्राम स्मैक बरामद

 

देहरादून। दून पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार किया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकी लक्खीबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय के सामने से मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से 59.09 ग्राम स्मैक व मादक पदार्थ अवैध स्मैक बिक्री के 52,770/- रु0 बरामद किए गए।

पूछताछ में बताया कि उसने स्मैक एक मद्रासी कॉलोनी की ही रहने वाली जुगनी उर्फ बानो नाम की महिला ने ली थी।
कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता से पूछताछ में पूर्व में उसके पति के भी अवैध गांजे की तस्करी में जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। वांछित महिला अभियुक्ता जुगनी उर्फ बानो की तलाश की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता :-

01- सीमा पत्नी सुनील निवासी मद्रासी काँलोनी रेस्ट कैम्प, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष

वांछित अभियुक्ता

जुगनी उर्फ बानो निवासी मद्रासी काँलोनी, कोतवाली नगर

बरामदगी :-

1- 59.09 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 18 लाख रू0)
2- 52,770/- रू० नगद
3- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
4- एक ओप्पो कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाइल
5- एक फॉयल पेपर का रोल
6- 28 कागज के टुकड़े पुड़िया बनाने वाले
7- एक काले रंग का बैग

पुलिस टीम :-

1- निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी, प्रभारी कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 मनमोहन सिंह, कोतवाली नगर
3- उ0नि0 आशीष कुमार, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
4- म0अ0उ0नि0 खगोती
5- का0 सूर्या प्रकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here