बेतालघाट: बाघ ने महिला को बनाया शिकार, ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा

बेतालघाट में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कई इलाकों में इन दोनों गुलदार और बाग का आतंक है बेतालघाट में फिर से गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है. बेतालघाट के ओखलढुंगा क्षेत्र में आये दिन बाघ की दहशत से लोग परेशान हैं.दो दिन पहले बाघ दो भैंसों पर हमला कर दिया था.मंगलवार देर शाम ओखलढुंगा में बाघ ने महिला को मौत के घाट उतार दिया है.आनन फानन में लोगों के पर पहुंची वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों की मदद से महिला के लाश को बरामद किया है .

जानकारी के अनुसार शांति देवी 49 निवासी ओखलढुंगा बेतालघाट रोज की तरह घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी.वही पास में घात लगाएं बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते बाघ ने महिला को बुरी तरह नोच कर मार डाला. आनन फानन में लोगो ने वन विभाग पुलिस को घटना की सूचना दी. देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुँचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है परिवार के मुताबिक शान्ति देवी के दो पुत्र है उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं. ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि लगातार क्षेत्र में गुलदार और बाघ का आतंक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here