नई दिल्ली/देहरादून। प्रदेश में हो रहे राष्ट्रीय खेल में पहले से ही पदक फिक्स होने के मामले को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने गम्भीरता से लिया है। दस प्रतियोगिताओं में स्वर्ण,रजत कांस्य पदक का सौदा क्रमशः तीन लाख,दो लाख व एक लाख में तय किया गया था।
पदक फिक्स करने का मामला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सामने आया। पीएमसी ने इस गड़बड़ी के बाद टी प्रवीण कुमार को हटाते हुए एस दिनेश कुमार को ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक के रूप में नामित किया है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि ताइक्वांडो
प्रतिस्पर्धा में हेरफेर को रोकने के लिए जीटीसीसी (गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी) और आईओए कदम उठा रहे हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा का कहना है, “यह चौंकाने वाला है और कहा गया है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का फैसला कथित तौर पर प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले ही खेल के मैदान से दूर किया गया था… भारतीय ओलंपिक संघ में, हम सभी के प्रति निष्पक्ष रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” हमारे एथलीटों और उन्हें प्रतियोगिता में हेरफेर करने और राष्ट्रीय खेलों की छवि खराब करने वाले लोगों से बचाएं।”
38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने तीन सदस्यीय प्रतियोगिता हेरफेर रोकथाम (पीएमसी) समिति की मजबूत सिफारिशों के बाद टी प्रवीण कुमार की जगह एस दिनेश कुमार को ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक के रूप में नामित किया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में जारी राष्ट्रीय खेल में बाहरी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने का मामला पहले ही सामने आ चुका है।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर भीड़ का मैदान में घुस जाना भी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल गया।
इधर, कई दिन से दिल्ली चुनाव प्रचार में डटे सीएम धामी के मंगलवार को दून लौटने के बाद राष्ट्रीय खेलों से जुड़े गम्भीर मसलों की समीक्षा के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।