चकराता में आगजनी से परिवार तबाह, छह बकरियों की मौत, प्रशासन से मदद की गुहार

चकराता में दो मंज़िला आवासीय छानी में आग लगने से छह बकरियों की दर्दनाक मौत, घटना से पीड़ित परिवार का हुए भारी नुकसान, तहसील प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

चकराता के सुजोऊ पंचायत के कोपरी गाँव से छानी में आग लगने से छह बकरियों की झुलसने से दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। दरअसल छानी के मालिक घटना के वक़्त चारा पत्ती लेने जंगल गये हुए थे इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते वहाँ आग भड़क उठी जिसमें छह बकरियाँ तो मरी ही साथ ही पीड़ित परिवार का अन्य भारी नुकसान भी हुआ है।

गाँव के पास ये दो मंजिला लकड़ी की आवासीय छानी बताई जा रही हैं जहाँ रखा घरेलू सामान भी आग लगने से पूरी तरह से जलकर राख हो गया हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किये लेकिन आग के विकराल रूप के सामने ग्रामीणों की एक ना चली। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन चकराता से मुआवजे की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here