उत्तराखंड मतदान : इस बार हुई 65.60 % वोटिंग, हरिद्वार अव्वल-अल्मोड़ा फिसड्डी

14 फरवरी यानि बीते दिन चुनावी शोर थम गया, PIB की उत्तराखंड शाखा के मुताबिक प्रदेश में कुल 64.29% पोलिंग हुई. गौरतलब है कि पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत 65.60  रहा था.

हरिद्वार रहा अव्वल

हरिद्वार जिला वोटिंग के मामले में सबसे आगे रहा. 11 विधानसभा सीटों के मतदान का औसत उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 74.06 प्रतिशत है. दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिले का नंबर है. यूएस नगर में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. उधम सिंह नगर जिले में 9 विधानसभा सीटें हैं.

अल्मोड़ा रहा फिसड्डी

देवभूमि की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा जिले की विधानसभा सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ है. जहां  मतदान प्रतिशत सिर्फ 52.82 है. सबसे कम मतदान में दूसरा नंबर पौड़ी जिले का है. पौड़ी जिले की विधानसभा सीटों पर 53.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं.

पहाड़ी जिलों में उत्तराखंड के नक्शे पर शीर्ष पर स्थित उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. अपने रसीले सेब और अद्भुत स्वाद वाले राजमा के लिए जाना जाने वाला उत्तरकाशी वोटिंग में बाजी मार ले गया. जिले में 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. बताते चलें कि उत्तरकाशी जिले में इस बार सबसे ज्यादा बर्फ पड़ी है. लोग सड़क और पैदल मार्ग बंद होने से परेशान थे. इसके बावजूद इस जिले के लोगों ने पहाड़ी जिलों में सबसे ज्यादा वोट डालकर मिसाल कायम की है. उत्तरकाशी जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं.

जिलेवार मतदान 

जिला मतदान प्रतिशत

2022

मतदान प्रतिशत

2017

अल्मोड़ा 52.82 53.07
बागेश्वर 61.08 61.11
चमोली 60.32 59.12
चंपावत 61.83 61.43
देहरादून 62.40 63.53
हरिद्वार 74.06 75.68
नैनीताल 65.84 66.88
पौड़ी 53.14 54.86
पिथौरागढ़ 59.44 60.18
रुद्रप्रयाग 60.49 62.31
टिहरी 55.57 55.68
उधम सिंह नगर 71.45 76.01
उत्तरकाशी 67.32 69.38
कुल प्रतिशत 64.29 65.60

चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब सभी को परिणामों का इंतजार है, अब सूबे की क्या सियासी तस्वीर होगी ये तो 10 मार्च 2022 को ही पता चलेगा.

पिछले चुनावों की बात करें तो बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार चुनाव परिणाम क्या रहेगा ये 10 मार्च को ही पता चल सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here