मुंबई : 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया। 69 वर्षीय गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं। मंगलवार रात बप्पी लाहिड़ी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की पर नाकामयाब रहे। बप्पी लाहिड़ी पिछले कुछ समय से बीमार थे। उन्हें पिछले साल से ही अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा था। गत वर्ष जब सिंगर में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में थे। जानकारी मुताबिक बप्पी लाहिड़ी को एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई जिस पर उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को आधी रात के आसपास ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) के कारण मौत हो गई। बता दें कि डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी का जन्म 1952 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शास्त्रीय संगीत से एक समृद्ध परंपरा वाले परिवार में हुआ था। उन्होंने 19 साल की छोटी उम्र में एक संगीत निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया और देखते देखते संगीत की दुनिया में उनका परचम लहरा।