पौड़ी जिले के सात स्कूलों को मिलेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम
कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित विकासखंड दुगड्डा के सात राजकीय विद्यालयों को अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से पहचाना जाएगा। यह निर्णय युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने और स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सेनानियों के अमूल्य योगदान को सदा के लिए स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को इस संबंध में पत्र जारी कर विद्यालयों के नाम परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया को प्रारंभ करने और संबंधित प्रधानाचार्यों से स्पष्ट आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
इस प्रस्तावित नामकरण के तहत, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्षू देवीधार का नाम स्वतंत्रता सेनानी छवाण सिंह नेगी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार का नाम भैरव दत्त धूलिया, और राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार का नाम कृपाराम मिश्र मनहर के नाम पर रखा जाएगा। इसी तरह, राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ को चिंतामणि थपलियाल, राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा को भवानी सिंह रावत, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुगड्डा को बलदेव सिंह आर्य, और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतीचौड़ को मुरली सिंह रावत के नाम से पहचाना जाएगा।
इस ऐतिहासिक पहल से क्षेत्रीय विद्यार्थियों को अपने आस-पास के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा और वे उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। यह कदम न केवल इन सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना को अभिव्यक्त करता है, बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और विरासत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी है। शिक्षा विभाग की यह सराहनीय पहल निश्चित रूप से जिले के शैक्षिक और सांस्कृतिक वातावरण में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।