उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नाम से जारी एक फर्जी ट्वीट ने सियासत और पार्टी तथा गैर पार्टी वालों में सनसनी मचा दी। खबर लगते है ट्वीट तेज़ी से वायरल होने लगा लेकिन ट्वीट देखकर साफ लग रहा हैं कि ये फ़र्ज़ी हैं। वहीं ट्वीट में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार तय होने, पार्टी से इस्तीफे के ऐलान के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की लालसा को चुनाव में हार तय होने के लिए जिम्मेदार बताया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा, `ये फर्जी tweet काँग्रेस ने कराया है। मैं मुकदमा दर्ज कराउंगा। ये घटिया राजनीति है। अपनी शिकस्त देख के काँग्रेस बौखला गई है’।
लोगों ने इसकी सत्यता को परखे और पुष्टि किए बिना ही धड़ाधड़ शेयर भी करना शुरू कर दिया है। इससे बीजेपी के भीतर ही नहीं, बल्कि पूरी सियासत में ही हलचल और खलबली मच गई है। खुद भाजपा नेता पूछे जाने पर इस बाबत कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। किसी के समझ मे नहीं आ रहा है कि यह हो क्या रहा है।
बता दें कि दो दिन पहले ही लक्सर से बीजेपी विधायक और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी संजय गुप्ता ने कौशिक पर उनको हराने की साजिश करने और पार्टी से गद्दारी के आरोप वाले वीडियो जारी कर उत्तराखंड की राजनीति और बीजेपी में भीषण भूचाल ला खड़ा किया हुआ है। ऐसे में ताजा सनसनीखेज ट्वीट सामने आया तो किसी ने इसकी पुष्टि के लिए कौशिक से ही जानने की कोशिश भी की और उनसे फोन पर इस ट्वीट के बारे में बिना लाग लपेट के पूछा तो तस्वीर तत्काल साफ हो गई।