बारिश ज्यादा हुई तो स्कूलों में छुट्टी घोषित कर सकेंगे प्रधानाचार्य

बारिश

प्रधानाचार्य को अधिक बारिश पर अवकाश घोषित करने का अधिकार, खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश

रामनगर। मानसून सीजन की तेज बारिश को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के प्रधानाचार्यों को विशेष अधिकार दिए हैं। अब यदि किसी क्षेत्र में बारिश की तीव्रता अधिक होती है या किसी प्रकार की आपदा की आशंका रहती है, तो प्रधानाचार्य अपने विवेक से स्कूल में अवकाश घोषित कर सकेंगे।

रामनगर क्षेत्र में कुल 208 सरकारी विद्यालय हैं, जिनमें 31 जूनियर हाईस्कूल, 17 इंटर कॉलेज, 10 हाईस्कूल, 110 प्राथमिक विद्यालय और 40 अशासकीय विद्यालय शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद 1 जुलाई से विद्यालय पुनः खुल चुके हैं। हालांकि, मानसून के आगमन के साथ ही क्षेत्र में तेज बारिश और प्राकृतिक आपदाओं की संभावना भी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि यदि स्कूल भवन, कक्षा-कक्ष या शौचालय क्षतिग्रस्त अवस्था में हों या बारिश के कारण उनमें पानी भरने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाए, तो उन्हें तत्काल बंद कर दिया जाए। साथ ही, यदि मौसम की स्थिति अत्यधिक खराब हो या मार्ग बाधित हों, तो प्रधानाचार्य विद्यालय में अवकाश की घोषणा कर सकते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी अवकाश की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों और अभिभावकों को दी जाए, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विद्यालयों से यह भी कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम समय पर उठाए जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *