बटोली गांव की बिजली-पानी समस्या का स्थायी समाधान

बटोली
बटोली गांव में अब नहीं झेलनी पड़ेगी बिजली-पानी की किल्लत
डीएम ने जारी की स्वीकृति
हेलीपैड व वैकल्पिक मार्ग भी तैयार
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक हफ्ते में पूरा हुआ वादा

 

देहरादून मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक सप्ताह के भीतर ही क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान कर दिया। जंगल के बीच से गुजर रही और बार-बार बाधित होने वाली बिजली लाइन को दुरुस्त करने तथा छोटी पाइपलाइन के कारण बनी पेयजल समस्या को दूर करने के लिए डीएम ने 3.79 लाख रुपये की स्वीकृति दी और कार्यदायी एजेंसियों को युद्धस्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए।

आपदा प्रभावितों के लिए संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई:
मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली का सड़क संपर्क टूटने पर डीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को तीन माह के लिए एडवांस मकान किराया (4-4 हजार रुपये प्रतिमाह) जारी किया।

बटोली

डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया। खाई में बदल चुके शेरू खाला मार्ग को रातों-रात तैयार कर वैकल्पिक रास्ता भी बनाया गया। बरसात के दौरान रास्ता चालू रखने के लिए 24×7 मशीनरी और मैनपावर तैनात की गई। अस्थायी हेलिपैड के लिए भूमि चयन भी पूरा कर लिया गया है

बटोली

जिला पंचायत द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य पूर्ण होने के बाद जीओ-टैग फोटो और उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। डीएम ने कहा कि प्रशासन हमेशा जनता के साथ है और हर संभव सहायता जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *