फर्जी किन्नर बनकर कॉलोनी में घुसे युवक, पुलिस सूचना पर मौके से फरार

किन्नर

किन्नर के वेश में गृह प्रवेश की बधाई मांगने पहुंचे युवक, पुलिस की भनक लगते ही भाग निकले, एक गिरफ्तार

पकड़े गए युवक ने बताया—दो फर्जी किन्नर और एक असली किन्नर थे साथ

देहरादून। राजधानी की पटेलनगर स्थित साईं लोक कॉलोनी में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया, जब किन्नर के वेश में चार युवक एक नए बने मकान में गृह प्रवेश की बधाई मांगने पहुंच गए। मकान मालिक से जबरन पैसे मांगने पर स्थानीय लोगों को उन पर संदेह हुआ और किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही पटेलनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीन युवक मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जो ढोल बजा रहा था। उसकी पहचान सहारनपुर निवासी यासीन के रूप में हुई है। पूछताछ में यासीन ने बताया कि उसके साथ आए तीनों युवक उसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उनमें से दो युवक किन्नर के वेश में थे, जबकि एक वास्तविक किन्नर था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम की है, जब चार लोग साईं लोक कॉलोनी में बने एक नए मकान पर गृह प्रवेश की बधाई मांगने पहुंचे थे। जैसे ही मकान मालिक से पैसों की मांग की गई, कॉलोनी के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसएसपी ने यह भी बताया कि किन्नर समुदाय की ओर से अक्सर शुभ अवसरों पर बधाई देने की परंपरा रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से फर्जीवाड़े की घटनाएं भी बढ़ी हैं, जिसमें असली किन्नरों की आड़ में कुछ लोग धन ऐंठने की कोशिश करते हैं। यह मामला भी उसी दिशा में संदेह उत्पन्न करता है।

पुलिस अब फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए युवक से मिली जानकारी के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया है।

स्थानीय लोगों में घटना के बाद सतर्कता देखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इस प्रकार किन्नर के वेश में बधाई मांगने आए तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *