धराली-हर्षिल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 44 लोगों को सुरक्षित किया गया
उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली और हर्षिल में आज सुबह से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
गुरुवार सुबह से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 44 लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईटीबीपी की मातली स्थित कैंप में सुरक्षित शिफ्ट किया गया है। समय लगभग सुबह 9:30 बजे तक यह संख्या दर्ज की गई है।
रेस्क्यू किए गए सभी व्यक्तियों की प्राथमिक जांच के बाद उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इनमें पर्यटक, स्थानीय नागरिक और आपदा में फंसे अन्य लोग शामिल हैं।
आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, मौसम और भू-स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां बनी हुई हैं, लेकिन सभी एजेंसियां मिलकर राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अंजाम दे रही हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
Leave a Reply