मातृशक्ति व बच्चों के प्रयासों की सराहना, संस्कृत शिविरों के निर्देश
कर्णप्रयाग। सचिव संस्कृत शिक्षा ने डिम्मर संस्कृत ग्राम का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने और नये, दोनों ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों, विशेषकर मातृशक्ति द्वारा संस्कृत वांग्मय वातावरण बनाये जाने के प्रयासों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान मातृशक्ति व बच्चों ने मंत्रों, श्लोकों, सुभाषितों और संस्कृत गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। सचिव ने प्रशिक्षक को निर्देश दिए कि मातृशक्ति के साथ ही बच्चों और युवाओं को भी विद्यालयों के माध्यम से संस्कृत संभाषण शिविरों से जोड़ा जाए।
उन्होंने संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों से भी ऐसे शिविरों में योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों को अष्टाध्यायी और श्रीमद्भगवद्गीता कंठस्थ करने की प्रेरणा दी।

विद्यालय प्रधानाचार्य को छात्रों के शैक्षिक आदान-प्रदान हेतु अन्य विद्यालयों में भ्रमण आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा ब्लॉक एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply