देहरादून: बिधौली और केहरी गाँव में हुड़दंग, पुलिस ने पाँच युवकों को किया गिरफ्तार
देहरादून। मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा बिधौली और केहरी गाँव में हुड़दंग में बदल गया। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के पाँच युवकों को गिरफ्तार किया।
दरअसल, चेतन और सागर नाम के दो युवकों के बीच छोटी सी बात पर कहासुनी हुई। दोनों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया, जिससे माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन युवक और उग्र हो गए, जिसके बाद सभी को थाने लाया गया।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में सभी की काउंसलिंग कराई। गिरफ्तार युवकों में एक छात्र भी शामिल है, जिसके खिलाफ रिपोर्ट संबंधित कॉलेज को भेज दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
-
चेतन चौधरी (19), सहारनपुर, हाल राजेंद्रनगर, देहरादून
-
सागर (23), सहारनपुर
-
विशाल चौधरी (25), हरिद्वार, हाल पंडितवाड़ी, देहरादून
-
रवि कुमार (32), निवासी केहरी गाँव, देहरादून
-
शुभम कुमार (24), निवासी केहरी गाँव, देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
Leave a Reply