विद्यार्थियों को ट्रैक सूट, जूते एवं मोज़े वितरित
कोटद्वार। राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज में शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों को ट्रैक सूट, जूते और मोज़े प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रुति रावत ने बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहद आवश्यक है और खेल-कूद बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए अनुशासन और परिश्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इसी क्रम में मयंक नेगी, पुत्र श्री रोशन सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों को जूते एवं मोज़े भेंट किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है और इस प्रकार की पहल से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
विद्यालय परिवार ने श्रुति रावत और मयंक नेगी दोनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी इस पहल से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वातावरण में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
Leave a Reply