जॉर्ज एवरेस्ट पार्क घोटाले को लेकर कांग्रेस का सड़क पर हल्ला बोल

कांग्रेस

जॉर्ज एवरेस्ट पार्क घोटाले पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंका

देहरादून। मसूरी स्थित ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को लेकर उठे कथित घोटाले पर उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्यव्यापी आक्रोश प्रकट किया। पार्टी ने पर्यटन विभाग द्वारा आचार्य बालकृष्ण से जुड़ी कंपनी को पार्क को मात्र एक करोड़ रुपये सालाना दर पर 15 वर्षों के लिए लीज पर देने के फैसले को भ्रष्टाचार करार देते हुए प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किए। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सरकार का पुतला फूंका और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

कांग्रेस का कहना है कि यह सौदा पर्यटन विभाग और संबंधित कंपनी के बीच मिलीभगत का नतीजा है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि जब तक घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा नहीं होती, तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

देहरादून में प्रदर्शन और पुतला दहन

राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना और महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से रैली निकाली। रैली क्वालिटी चौक पहुंची, जहां कांग्रेसजनों ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान धस्माना ने आरोप लगाया कि यह घोटाला तीस से पचास हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है और इसने अब तक के सभी भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए, क्योंकि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह संदिग्ध रही है। धस्माना ने दावा किया कि न तो ग्लोबल टेंडर निकाला गया और न ही राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किए गए। यही नहीं, बालकृष्ण से जुड़ी कई कंपनियों ने आपस में सांठगांठ कर पूरा सौदा अपने कब्जे में कर लिया।

सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि पेपर लीक, भर्ती, खनन और शराब घोटाले के बाद अब यह नया महाघोटाला साबित करता है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को ऐसी भ्रष्ट सरकार से निजात दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेगी।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल

प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, मनीष नागपाल, आलोक मेहता, विपुल नौटियाल, अमर मेहता, कर्नल राम रतन नेगी, कैप्टेन सुबन सिंह सजवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यदि सरकार ने मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की घोषणा नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *