प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की सुरक्षा वापसी के लिए देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर वार्ता की। इसे लेकर अजीत डोभाल ने सुनिश्चित करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक भारतीय की सुनिश्चित वापसी के लिए पूरी तरीके से तैयार है। उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के प्रत्येक छात्र व अन्य लोगों कि सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया ।
पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक जिसके दौरान अधिकारियों को लगातार विदेश मंत्रालय व यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से लगातार संपर्क बनाए रखने की अपील की ।
प्रदेश मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन मे फंसे छात्रों के परिजनों से फोन पर बात की व उनसे धैर्य रखने को कहा ,धामी ने परिजनों को बताते हुए कहा कि वे लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए हैं।