CM पद के लिए लॉबिंग हुई शुरू, देखे कौन कौन है दावेदार !

उत्तराखंड का अगला CM कौन होगा इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। भाजपा हाईकमान मंथन में जुटी हुई है कि उत्तराखंड की कमान किसके हाथों में सौंपी जाए। इसी के बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की सीएम की रेस में शामिल होने की बात सामने आ  रही है।

एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ऋषिकेश विधायक अग्रवाल ने कहा कि वह भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल  हैं।  कहा कि अगर भाजपा हाईकमान उनपर भरोसा जताती है तो वह खरा उतरेंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। भाजपा की जीत के साथ ही मुख्यमंत्री बनने की लॉबिंग भी शुरू हो गई है

BJP की प्रचंड बहुमत के साथ ही उत्तराखंड में सीएम की रेस भी शुरू हो गई है।  राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज सहित  डॉ.  धन सिंह रावत मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं।  तो दूसरी  ओर, हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी रेस में बने हुए हैं।

जबकि, खटीमा विधानसभा सीट से हारने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी विकल्प खुला हैड। तो दूसरी ओर, पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित सांसद अनिल बलूनी  भी सीएम रेस में शामिल हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here