इस बीच दल का एक सदस्य गंगा की तेज प्रवाह में बह गया. साथी को बहता देख उन्होंने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक वह गंगा की लहरों में बह गया. मौके पर तैनात जल पुलिस ने राफ्ट की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है. थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि डूबने वाले पर्यटक की पहचान मनीष पुत्र जयंती भाई, निवासी- सूरत, गुजरात के रूप में हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी गंगा में नहाते समय कई पर्यटक बह चुके हैं. उसके बावजूद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गंगा का प्रवाह तेज होने के बावजूद भी लोग नदी में नहाने उतर जाते हैं.