फूलदेई महोत्सव: अगस्त्यमुनि में दिखा लोक कला और संस्कृति का संगम

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्य खेल मैदान में लोक कला एवं संस्कृति का अद्भुत मिलन देखने को मिला। स्थानीय दस्तक परिवार की ओर से आयोजित फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जात्रा में सैकड़ों में पहुंचे दर्शकों ने प्रतिभागी छात्राओं की जमकर तारीफ की। फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जात्रा में पूरे जनपद से 50 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर आयोजित घोघा नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर द्वितीय, घोघा टीम ल्वाणी तृतीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली चतुर्थ और मां मठियाणा घोघा टीम बैनोली ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागी टीमों को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार दिया गया। महोत्सव में बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग ने सहयोग किया।

कार्यक्रम का  संचालन रंगकर्मी गिरीश बेंजवाल ने किया। महोत्सव में मांगल गीत हेतु रामेश्वरी देवी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दर्शनी देवी तथा युवा साहित्यकार कविता कैन्तुरा को उम्मीदों के पहाड़ सम्मान से सम्मानित किया गया।

इससे पहले जिले  के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने परंपरागत वाद्य यंत्र और फूलदेई गीतों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here