शहीद भगत सिंह, राजगुरु एव सुखदेव की आज 92 वी शहादत के दिन उत्तराखंड के स्वतनत्र सेनानी एव उत्तराधिकारी कल्याण समिति एव संयुक्त नागरिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर केजी बहल ने तथा संचालन मुकेश नारायण शर्मा ने की, कार्यकर्म में शहीदो के चित्रो पर पुष्पांजली अर्पित करने के साथ साथ सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।
साथ में वक्तयों ने उत्तराखंड की सरकार को घेरते हुए कहा सरकार को शहीदों के आदर्शों, चरित्र, नैतिकता,त्याग और देशप्रेम के जज्बातो से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर ज़ोर देने को कहा भी कहा और साथ ही कहा की सरकार के सामने अभी जनहितो से सम्बन्धित विभिन्न चुनौतिया हैं जिसमे राज्य की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था, पलायन, पर्यावरण, प्रदूषण, सडको की दुर्दशा, अतिक्रमण और सडको पर लगते दमघोटू जाम, सरकारी स्कूलों की दुर्दशा,पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी,राज्य की अफसरशाही पर कठोरअंकुश लगाने की ज़रूरते शामिल है और साथ में कहा की सरकार ने जो वादे घोषणा पत्र में किये है उनको पूरा करना भी जरूरी है.
साथ ही कहा चुनोतियो से निपटने के लिए शहीदों के पद चिन्हों पर चलकर लक्ष्य को पूरा करना जरूरी होगा। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में गवरमैंट पेंशनर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह, क्षत्रिय चेतना मंच के ठाकुर आर एस कैंतूरा, अखिल भारतीय समानता मंच के जगदीश कुकरेती, स्वतंत्रा सेनानी संगठन के गोवर्धन प्रसाद शर्मा, अपना परिवार के पुरुषोत्तम भट्ट, दून पूर्व सैनिक संगठन के कर्नल बी एम थापा,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के संदीप शास्त्री,सोशल जस्टिस की आशा टम्टा, संसदे के सुशील त्यागी, सहित सेनानी परिवारों के शक्ति प्रसाद डिमरी,डॉ.सुरजीत सिंह खेड़ा,भूपेंद्र सिंह कंडारी, सुधीर कौशिक, नीरज कुमार, नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के आरिफ खान,उत्तराखंड आन्दोलन कारी मंच के प्रदीप कुकरेती चौधरी चंद्रपाल सिंह,आशा देवी नौटियाल. निर्मला गोदियाल, देवानंद गोदियाल, दीपक चौहान, जयप्रकाश नंदा,निशा शर्मा,महीपाल सिंह रावत,प्रमोद कुमार मौजूद थे।