उत्तरकाशी के बड़कोट में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. कोटला बनाल में बीते देर रात्र तीन आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार साईबू लाल पुत्र हरा लाल, संतलाल , दर्शन लाल के घर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई.
घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. इस अग्निकांड में इन सभी लोगों के घर का सामान, जेवर व नकदी जलकर राख हो गई. इस दौरान किसी तरह की जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है.
नुकसान का आकलन किया जा रहा है.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि अल सुबह तीन बजे आग की सूचना मिली, जिस पर बड़कोट पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.