रामनवमी के मौके पर तेजप्रताप ने नीतीश चाचा लिखकर बढ़ाई हलचल

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अक्सर अपने ट्वीट के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। वैसे तो वे हमेशा अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज ही कसते रहते हैं लेकिन इस बार जो उन्होंने लिखा है उसने सियासी अटकलें बढ़ा दी है। दरअसल, रविवार को रामनवमी के दिन तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ”रामनवमी के अवसर पर बहुत जरूरी, ENTRY नीतीश चाचा।”
छोटे भाई को अल्टीमेटम या नीतीश को ऑफर
अब इस पोस्ट के क्या मायने हो सकते हैं इसका पता नहीं चल पा रहा लेकिन इस पोस्ट ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। तेजप्रताप अक्सर अपनी पार्टी के नेताओं से नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं ऐसे में कहीं वे अपने छोटे भाई को अल्टीमेटम तो देने की कोशिश तो नहीं कर रहे। वहीं एक और सियासी मायने यह निकाला जा रहा है कि बिहार में दो बड़ी पार्टियों भाजपा और जदयू के बीच राज्य को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, शराबबंदी, कानून व्यवस्था सहित कई मामलों पर टकराव चल रहा है। ऐसे में हो सकता है कि तेज प्रताप नीतीश कुमार को लुभाने की कोशिश कर रहे हों।
तेजप्रताप के इस पोस्ट पर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ”कहना क्या चाहते हैं।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि पहले ये तो बताइये.. आप खुद कहां भग लिए धमकी दे के?? कि सच मे नासमझ निकले?? वैसे अब तो आप राजद के पोस्टर से भी गायब होने लगे हैं.. और फिर राजनीति से तो नहीं गायब हो जायेंगे? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपके इस पोस्ट के लिये मैं स्वयं ट्रैन की पटरियों के किनारे किनारे चलकर राष्ट्रपति भवन जाऊंगा और आपको भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here