1000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने मारियोपोल में किया सरेंडर, रूस का बड़ा दावा

रूस ने भौगोलिक दृष्टि से अहम यूक्रेन की पोर्ट सिटी मारियोपोल पर अपना दबदबा कायम करना शुरू कर दिया है. रूसी सहयोगी चेचन्या के रमजान कादिरोव ने यूक्रेन के मारियोपोल में एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी नौसैनिकों के सरेंडर की खबर दी है.
-यूक्रेन जंग का 50वां दिन है. 24 फरवरी से जारी इस युद्ध का अंत दिखता नजर नहीं आ रहा है. रूस इस लड़ाई को यूक्रेन में अपना विशेष सैन्य अभियान करार दे रहा है जबकि यूक्रेन इसे भीषण युद्ध और नरसंहार कह रहा है. यूक्रेन के बूचा में नागरिकों की मौत के बाद दुनियाभर में रूस की अलोचना हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन में रूस का युद्ध ‘नरसंहार के बराबर’ करार दिया है. इसी बीच रूस के सहयोगी चेचन्या गणराज्य के रमजान कादिरोव ने यूक्रेन के मारियोपोल में एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी नौसैनिकों के सरेंडर की खबर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here