इन अभिनेत्रियों को भी सब्यसाची ने दिया था दुल्हनिया लुक, अब है आलिया की बारी

बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपूर खानदान की बहू बनने जा रहीं आलिया का हर फंक्शन खास तरीके से आयोजित हो रहा है। खबरों के मुताबिक दोनों शाम 7 बजे मीडिया के सामने हाजिर होकर फोटोशूट करवाने वाले हैं। फैंस भी दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब हैं।

बात शादी की हो रही है तो ब्राइडल ड्रेस की बात कैसे न हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट शादी में फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहनने वाली हैं। वैसे आलिया इकलौती नहीं हैं जो सब्यसाची की ड्रेस पहनेंगी। इससे पहले भी सब्यसाची कई अभिनेत्रियों के लिए ब्राइडल ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आलिया से पहले सब्यसाची मुखर्जी ने कौन-कौन सी अभिनेत्रियों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं।

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने भी अपनी शादी में सब्यसाची मुखर्जी का लाल रंग का लहंगा पहना था। लहंगे पर भारी कढ़ाई और जरदोजी का वर्क किया गया था। कटरीना का लहंगा मटका सिल्क से तैयार किया गया था। उनकी ज्वैलरी भी सब्यसाची के कलेक्शन से थी।

दीपिका पादुकोण
साल 2018 में दीपिका पादुकोण की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दीपिका ने भी अपने खास दिन के लिए सब्यसाची का लाल रंग का लहंगा चुना था। उनके दुपट्टे पर ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *