किश्तवाड़: ,किश्तवाड़ में शिक्षिका पर हुआ केस दर्ज अपनी जगह ठेके पर रखी शिक्षिका

अपनी जगह ठेके पर मास्टर रखने वाली सरकारी महिला शिक्षक को मुख्य शिखा अधिकारी किश्तवाड़ सुदर्शन कुमार शर्मा ने निलंबित कर इंद्रवाल शिक्षा जोन कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही तीन अधिकारियों की टीम बनाकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

किश्तवाड़ जिले के इंद्रवाल शिक्षा जोन के अंतर्गत पड़ने वाले दूरदराज गांव जनसीरी प्राथमिक विद्यालय में काफी समय से सरकारी महिला शिक्षक ने अपनी जगह गांव के ही एक युवक को बच्चे पढ़ाने के लिए ठेके पर रखा था। वह खुद स्कूल में नहीं जाती थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल शिक्षा अधिकारी (जेडईओ) इंद्रवाल सुनील राणा और जोनल शिक्षा प्लानिंग अधिकारी (जेडईपीओ) शाहनवाज हुसैन ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने शिकायत को सही पाया।

यहां पर उक्त महिला शिक्षक की जगह 12वीं पास युवक को बच्चों को पढ़ाते पाया। जेडईओ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट दी, जिस पर महिला शिक्षक नुसरत बानो को निलंबित कर दिया गया। नुसरत को इंद्रवाल शिक्षा जोन कार्यालय छात्रू में अटैच कर दिया गया है। जेडईपीओ इंद्रवाल के अलावा दो हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपलों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। यह टीम 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

और भी कई स्कूलों में हैं ठेके पर शिक्षक: सीईओ
मुख्य शिक्षा अधिकारी सुदर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि दूरदराज इलाकों के कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पर सरकारी शिक्षक ड्यूटी नहीं देते हैं। वह युवकों को अपनी जगह भेज कर काम चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कई ऐसी सूचनाएं मिली हैं और वह अभी रडार पर हैं। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से वह सतर्क हो जाएंगे, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का बीड़ा विभाग ने उठाया है, तो इसमें अवश्य सुधार होगा, जिसमें हम जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here