आईपीएल २०२२के ३४वे पारी में बंगलोर व हैदराबाद होंगे आमने सामने

आईपीएल २०२२ में अब बंगलोर और हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को ,मिलेगा दोनों टीम होंगी आमने सामने जानकारी की अनुसार यह आईपीएल का ३६ वा मैच होगा खराब शुरुआत के बाद लगातार चार मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में जब बैंगलोर के सामने उतरेगी, तो शानदार लय में चल रहे उसके युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फॉफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी। उमरान ने इस सत्र में अपनी तूफानी गेंदों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उनकी तेज गति ने श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ 22 साल के उमरान ने शानदार जोड़ी बनाई और दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सात विकेट झटक कर मैच का रुख मोड़ दिया था। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में सनराइजर्स के पास यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन जैसे प्रभावी गेंदबाज भी है। यानसेन भी अपने वेरिएशन से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।

इन गेंदबाजों के सामने शानदार लय में चल रहे अनुभवी डुप्लेसिस और कार्तिक को रोकने की चुनौती होगी। कप्तान डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर दमदार पारी खेली। वह चार रन से शतक से चूक गए थे, लेकिन उनकी पारी से टीम ने 18 रन की शानदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर कार्तिक लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ सत्र का लुत्फ उठा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here