मेयर गामा से भिड़ी सोनिया आनंद रावत , दफ्तर में सुनाई खरी-खोटी

गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत ने बुधवार को देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा के दफ्तर पहुंचकर राजेश्वर नगर फेज वन में पार्क निर्माण के मामले पर खूब हंगामा किया. सोनिया आनंद रावत ने आरोप लगाया कि मेयर ने नियमों को ताक पर रखकर पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी को निरस्त किया है. नगर निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है. दरअसल, सोनिया आनंद रावत बुधवार को मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलने उनके दफ्तर पहुंची. वहां मौजूद भीड़ और कैमरे को देखकर सोनिया आनंद ने मेयर को उन्हीं के दफ्तर में खूब खरी-खोटी सुनाई. सोनिया आनंद के साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे. सोनिया आनंद के सवालो का जवाब मेयर के पास नहीं था. सोनिया आनंद ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब आप पार्क की एनओसी का जवाब नहीं, पेट्रोल पंप और जितनी भी संपत्ति आपने अर्जित की है, उन सबका जवाब देना.

इसके बाद सोनिया आनंद रावत सीधे दून प्रेस क्लब पहुंची और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सोनिया आनंद ने कहा कि 24 अक्टूबर 2021 को राजेश्वर नगर फेज-1 में उन्होंने अपने रुपयों से पार्क का सौंदर्यीकरण किया. लेकिन देहरादून नगर निगम द्वारा इसकी एनओसी निरस्त कर दी गई. उन्होंने कहा कि जहां कूड़े का ढेर लगा हुआ था, वहां पर उन्होंने सफाई करवाकर अपने निजी धन से पार्क निर्माण करवाना चाहा तो नगर निगम और सरकारी अमला उनको सपोर्ट करने के बजाय उनका विरोध कर रहा है. इसका नतीजा यह हुआ कि दुर्भावना से ग्रसित होकर जिस पार्क का सौंदर्यीकरण उनके पैसों से किया जा रहा था, उस पार्क की एनओसी नगर निगम ने निरस्त कर दी. सोनिया आनंद ने कहा कि देहरादून में बुजुर्गों और बच्चों के घूमने के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए वह अपने धन से पार्क निर्माण करवा रही थी. इसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च कर डाले. लेकिन देहरादून मेयर ने पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी निरस्त कर दी. उन्होंने बताया कि पार्क में बकायदा नगर निगम का बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन उनको इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि दो-दो लाख रुपये लेकर जमीनों पर कब्जा करवाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने नगर निगम के तीन- चार पार्षदों पर जमीनों को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here