रोवमैन पॉवल (नाबाद 33) की धुंआधार पारी और गेंदबाज कुलदीप यादव (4/14) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हरा दिया. DC की टीम ने 18 ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर मैच बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया. KKR ने DC को 147 का टारगेट दिया था जिसके जवाब में श्रेयस की टीम ने संत की सेना को धूल चटा दिया. मैच में डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए और वो टॉप स्कोरर रहे. रोवमैन पॉवेल 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे.पॉवेल और पटेल ने टीम को मैच में एक बार फिर वापसी कराते हुए 29 रन की साझेदारी निभाई. हालांकि, पटेल इस दौरान रन आउट हो गए. पटेल ने टीम के लिए अहम पारी खेली और 17 गेंदों में एक छक्का और दो चौके की मदद से 24 रन की पारी खेली और पॉवेल क्रीज पर बने हुए थे. टीम को छठा झटका 113 के स्कोर पर लगा. उनके बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए. पॉवेल ने इस बीच एक शानदार पारी खेली और टीम को जीत की ओर ले गए. बल्लेबाज ने 16 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन की पारी खेली. पॉवेल ने टीम के लिए एक जिताऊ पारी खेली और छक्के के साथ मैच को समाप्त किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.