आईपीएल 2022 में आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर होगी, जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं, इस सीजन में पदार्पण करने वाली गुजरात की नजर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी। गुजरात अंकतालिका में शीर्ष पर है। वहीं आरसीबी पांचवें नंबर पर मौजूद है। इस मुकाबले में आरसीबी को अपने स्टार बल्लेबाज कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो अभी तक 9 मैचों में महज 128 रन ही बना सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन का रहा है। पिछले मैच में वह ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन 9 रन ही बना सके। इससे पहले 2 मैचों में वह गोल्डन डक आउट हो गए थे।
जीत के रथ पर सवार गुजरात टाइटंस के पास मैच विजेताओं की पूरी फौज है और संकट के समय हर बार एक नया खिलाड़ी संकटमोचक बनकर उभर रहा है। गुजरात ने 8 में से 7 मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है। आरसीबी पर जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा।
गेंदबाजी के मोर्चे पर यह एक दिलचस्प मैच हो सकता है क्योंकि दोनों पक्षों के पास इस सीजन में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। मोहम्मद शमी 13 विकेटों के साथ टाइटंस के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान किसी भी विरोधी टीम को ढहाने में काफी हैं।
आरसीबी के पास डेथओवर विशेषज्ञ हर्षल पटेल की गेंदबाजी में भी दम है, जिन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं। वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (13 विकेट) भी विकेट निकालने में सक्षम हैं। तेज गेंदबाजी की कमान में मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड का आक्रमण टाइटंस के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।