हाथी के गुस्से से बाल बाल बचे पर्यटक, मची चीख पुकार

कॉर्बेट में घूमने निकले पर्यटको की जान पर बन आई। कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में जंगल सफारी के लिए कैंटर में 16 पर्यटक जा रहे थे। पर्यटकों के कैंटर के आगे हाथी आ गया और कैंटर की ओर दौड़ने लगा। इससे पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। कैंटर चालक ने कुछ दूर तक कैंटर को पीछे की ओर दौड़ाया। पर्यटकों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज से हाथी रुक गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ढिकाला से दस किलोमीटर पहले ही एक मोड़ पर हाथियों का झुंड देख चालक ने कैंटर रोक दिया। इसी बीच अचानक झुंड से एक हाथी कैंटर की ओर दौड़ने लगा।

हाथी को आता देख कैंटर चालक ने कैंटर को पीछे की ओर (रिवर्स में) भगाना शुरू कर दिया। इस बीच जहां सैलानियों में चीख पुकार मच गई वहीं एक सैलानी वीडियो बनाने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है। वायरल हुए इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हाथी को नजदीक आता देख पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। कैंटर में बैठे पर्यटक जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज से हाथी रुक गया। इससे पर्यटकों की जान में जान आई। कैंटर मालिक सुमित शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को चालक अनस पर्यटकों को कैंटर से जंगल सफारी करने गए थे।चालक ने घटना की जानकारी उन्हें भी दी थी। ढिकाला रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत ने बताया कि अकसर वन्यजीव मानवों को नजदीक देखकर हमलावर हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here