सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्रा.लि. (सीएमआईई) ने हाल में जारी बेरोजगारी दर के सर्वे से यह खुलासा हुआ है की उत्तराखंड में पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक बेरोजगारी दर दर्ज की गई। सीएमआईई की वेबसाइट पर दर्ज सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में अगस्त 2021 को सबसे अधिक 6.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी। मार्च में राज्य की बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत थी, जो अप्रैल माह में बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो गई।
इस महीने के बाद बेरोजगारी दर में लगातार कमी आई, जो राज्य में रोजगार की स्थिति में सुधार का संकेत दे रहा है। पिछले आठ महीनों में राज्य में सबसे कम बेरोजगारी दर 3.1 प्रतिशत नवंबर 2021 में दर्ज की गई। फरवरी में बेरोजगारी दर 4.6 तक रही, लेकिन मार्च में यह घटकर 3.5 प्रतिशत तक पहुंच गई। लेकिन अब इसमें 1.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
दूसरे राज्यों की तुलना में उत्तराखंड बेरोजगारी में 16वां स्थान है। लेकिन पड़ोसी राज्य हिमाचल की बेरोजगारी दर उत्तराखंड से काफी कम है, जबकि मार्च माह में उत्तराखंड की 3.5 की तुलना में हिमाचल में 12.1 प्रतिशत बेरोजगारी थी। अप्रैल में हिमाचल की बेरोजगारी दर 0.2 फीसद रह गई, जो उत्तराखंड की 5.3 की तुलना बहुत कम है। पिछले महीने की तुलना में पड़ोसी राज्य हिमाचल की बेरोजगारी दर में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज हुई है।