संगठनात्मक चुनावों के मद्देनज़र हर जिले के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे डीआरओ

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एआईसीसी से नियुक्त प्रदेश चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर और एपीआरओ मनोज भारद्वाज एवं जय शंकर पाठक की मौजूदगी में डीआरओ (जिला चुनाव अधिकारी) की बैठक आयोजित की गई. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होने हैं और पहले चरण में 31 मई 2022 तक और ब्लॉक स्तर की कमेटी तथा ब्लॉक और नगर कमेटी के गठन होने के साथी पीसीसी सदस्य का चुनाव होना है.
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य जीसी चंद्रशेखर का मार्गदर्शन हमें मिला है और हर जनपद और महानगर वार जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित किए गए हैं, उनको दायित्व दिया गया है कि वह जनपदों में जाकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें.उन्होंने बताया कि नगर और ब्लॉक में पीसीसी और एआईसीसी के मेंबर चुने जाने हैं. इसके अलावा ब्लॉक और नगर इकाइयों का गठन होना है. साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. उन्होंने बताया कि सबको साथ लेकर तमाम बारीकियों को देखा जाएगा और जो सदस्य बने हैं, उनको समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here