आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। डेवोन कॉनवे के बेहतरीन 87 रन के बाद मोईन अली की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने दिल्ली को शिकस्त दी।
मोईन ने मैच में मिचेल मार्श, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और रिपल पटेल को पवेलियन भेजा। वहीं, तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने भी दो-दो विकेट झटके। कॉनवे के अलावा धोनी ने भी आठ गेंदों पर 21 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। कॉनवे को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
इस जीत के साथ चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। उसके 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं। चेन्नई के फिलहाल 10 अंक हैं और वह नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गई है। यहां से सीएसके को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके बाद बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, इस हार के साथ दिल्ली की उम्मीदों को झटका लगा है। उसके 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं। सीएसके टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है और उसे बाकी तीनों मैच जीतने ही होंगे।