सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

मौसम खराब होने के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी खटीमा से देहरादून जा रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब हो गया. तूफान के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी, जिससे पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. लगभग ढाई घंटे बाद मौसम साफ होने पर वह देहरादून को रवाना हुए.बता दें, सीएम धामी आज सुबह अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए निकले, तब मौसम साफ था. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब साढ़े 10 बजे अचानक आंधी-तूफान आ गया. इसलिए उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंतनगर एयरपोर्ट में करानी पड़ी. सीएम धामी पंतनगर गेस्ट हाउस में लगभग ढाई घंटे के विश्राम करने के बाद वह पत्नी सहित देहरादून को रवाना हुए. सीएम धामी के देहरादून रवाना होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना पर भाजपा नेता भी पंतनगर पहुंच गए.
बता दें, चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन भर दिया है. उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here