नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. सेवा योजना विभाग की ओर से 24 मई को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इस मेले में 8,000 से लेकर 25,000 तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी. रोजगार मेले के पंजीकरण के लिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, सेवा योजना का पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो के साथ पहचान पत्र लाना जरूरी होगा. साथ ही रोजगार मेले में दसवीं से लेकर एससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए सहित कई परीक्षाओं को पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
वहीं, क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इस मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में 24 मई को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में करीब 25 कंपनियां हिस्सा लेंगी. जिसमें फार्मा सेक्टर की कंपनी, आईटीआई, स्विगी, जोमैटो, लाइफ इंसोरेंस सहित कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं