SOUTH vs BOLLYWOOD : महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी का तंज

हिंदी और साउथ सिनेमा पर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है. ऐसे में ‘साउथ वर्सेज बॉलीवुड’ की लड़ाई में दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ बयान पर जमकर बयानबाजी हो रही है. हालांकि, भले ही बॉलीवुड पर दिए गए अपने इस बयान को लेकर साउथ सुपरस्टार ने माफी मांग ली, मगर अब इस जुबानी जंग में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी कूद पड़े हैं.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘बाप, बाप ही होता है और फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स ही रहेंगे. वैसे ही बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा, इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को पहचान ही लोगे’. सुनील शेट्टी ने कहा कि वो भी साउथ से आते हैं. लेकिन, उनकी कर्मभूमि मुंबई है. इसलिए उन्हें मुंबईकर कहा जाता है’.

एक्टर ने आगे कहा कि साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुद्दा सोशल मीडिया की देन है. सभी भारतीय हैं. सच्चाई ये है कि ऑडियंस फैसला ले रही है कि उसे क्या देखना है और क्या नहीं. मगर परेशान करने वाली बात है कि हम ऑडियंस को भूल चुके हैं. हमें कंटेंट पर काम करना चाहिए.ये था महेश बाबू का बयान
गौरतलब है कि बॉलीवुड पर दिए गए ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता और वो हिंदी फिल्मों में अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते’ बयान पर विवाद बढ़ता देख महेश बाबू ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि वो साउथ में फिल्में कर रहे हैं, जहां वह कंफर्टेबल हैं. इतना ही नहीं भाषा को लेकर उन्होंने कहा था कि ‘मैं सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here