अपने जमाने के शानदार अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही द्रिशा रॉय के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े परिवारों के बीच रिश्तेदारी हो जाएगी। एक तरफ धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल का बॉलीवुड में अपना दबदबा रहा है। वहीं द्रिशा रॉय भी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली हैं। बता दें कि वह बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं। करण और द्रिशा ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब रहने की वजह से दोनों की शादी जल्द कराने की योजना बनाई जा रही है। धर्मेंद्र और बिमल रॉय के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। निर्देशक बिमल रॉय ने धर्मेंद्र को 1963 में आई फिल्म ‘बंदिनी’ में मौका दिया और इस तरह उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी ही-मैन वाली छवि के अलावा एक पावरफुल अभिनेता के रूप में स्थापित किया।
अपने संघर्ष के दिनों में धर्मेंद्र बिमल रॉय से काम मांगने पहुंचे थे। जब बतौर हीरो उनकी फिल्म ‘शोला और शबनम’ की चार रीलें तैयार हो गई थीं। तब धर्मेंद्र ने बिमल रॉय से फिल्म देखने की गुजारिश की, जिसे उन्होंने मान भी लिया। लेकिन, फिल्म ‘शोला और शबनम’ के निर्देशक ने उन चार रीलों को दिखाने से इनकार कर दिया। तब धर्मेंद्र ने किसी तरह फिल्म के एडिटर अनंत आप्टे को मनाकर बिमल रॉय को वो चार रीलें दिखवा दीं। इसके बाद बिमल रॉय ने धर्मेंद्र को अपनी फिल्म ‘बंदिनी’ में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र कोनिर्देशक बिमल रॉय की ज्यादातर फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उनकी फिल्में सफल होने लगी और वे हिंदी सिनेमा के स्टार बन गए।