आईपीएल 2022 में चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में सीएसके को सीजन में एक और हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम को 13 मैचों में नौवीं बार हार मिली। कप्तान धोनी ने टीम में कई बड़े बदलाव किए। उन्होंने बुजुर्ग खिलाड़ियों को बाहर किया। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो की जगह युवाओं को मौका दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।
चेन्नई की टीम में प्रशांत सोलंकी और मथीशा पथिराना को पहली बार मौका मिला। मिचेल सैंटनर और एन जगदीशन की वापसी हुई। डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। जगदीशन ने 33 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए। पथिराना ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, प्रशांत सोलंकी ने चार ओवर में 18 रन दिए। महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे के आखिरी ओवरों में फेल होने के कारण टीम को हार मिली।
दूसरी ओर, गुजरात ने इस मैच को जीत लिया हो, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या के फॉर्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक ने शुरुआती मैचों में तो धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले छह मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। गुजरात के कप्तान पिछली छह पारियों में क्रमश: 10, तीन, एक, 24, 11 और सात रन बनाए हैं। टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर उनका आउट फॉर्म होना न तो गुजरात के लिए शुभ संकेत है और न ही टीम इंडिया के लिए। हार्दिक का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के हो सकता है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी