अवैध खनन की मिल रही शिकायतों को लेकर कोद्वार MLA ने किया देर रात निरीक्षण

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने देर रात क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया.इस बीच शासन प्रशासन अलर्ट पर नज़र आ रहा है. अवैध खनन के स्थानों, चौराहों पर पुलिस गश्त व्यवस्था और शहर में प्रकाश पथ व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण देर रात क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से गुजरीं, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया. इस दौरान झंडीचौड़, सिगड्डी कलालघाटी सहित विभिन्न जगहों का भी जायजा लिया. कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ में भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पीछे के नाले पर अवैध खनन की जगह का मुआयना किया. उन्होंने चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था भी देखी. कोटद्वार नगर निगम से लगे भाबर और जशोधरपुर सिडकुल स्थित कलाघाटी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.

कोटद्वार में अवैध खनन व शराब तस्करी को लेकर कोटद्वार विधायक को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उसके बाद गुरुवार देर रात कोटद्वार भाबर में पड़ने वाली मालन नदी, खो नदी, तेलीसौत गधेरे का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है की कुछ दिनों से तेलीसौत गधेरे से रात्रि में डम्परों द्वारा अवैध खनन का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद विधायक ने देर रात क्षेत्र का निरीक्षण किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here