ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर वाहन के खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कंडीसौड़ तहसील के कोटीगाड़ के समीप एक वाहन के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें पश्चिम बंगाल से आए ट्रेकिंग दल के पांच सदस्य और उत्तरकाशी निवासी वाहन चालक शामिल है। खाई में गिरते ही वाहन में आग लग गई, जिससे अंदर बैठे लोग बुरी तरह से झुलस गए।

बुधवार सुबह हरिद्वार से गंगोत्री माउंटेनेरिंग क्लब कोलकाता का एक दल दो वाहनों में केदारताल ट्रेकिंग के लिए उत्तरकाशी जा रहा था। अपराह्न करीब 3.30 बजे एक वाहन ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के कोटीगाड़ में अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई।

सूचना पर तहसील प्रशासन, 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यात्रियों का दूसरा दल जब मौके पर पहुंचा तो शवों की शिनाख्त हो पाई। दुर्घटना में मदन मोहन भूनिया (61) पुत्र हरिपद भूनिया, उनकी पत्नी झुमुर भूनिया (59), पुत्र नीलेश भूनिया (21) सभी निवासी 19 श्रीनगर, न्यू गेरिया, थाना सोनापुर, पचसियार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, प्रदीप दास (47) पुत्र गणेश दास निवासी श्याम रोड, नेथाई, 24 परगना, पश्चिम बंगाल, देवमाल्या देव (43) पुत्र निमाई चंद्र देवनाथ निवासी बेडकपुर, पश्चिम बंगाल और वाहन चालक आशीष (35) पुत्र प्रेमदास निवासी मुखबा, हर्षिल उत्तरकाशी शामिल हैं।

बताया कि मृतक प्रदीप दास रेलवे में सीनियर सेक्शन आफिसर के पद पर कार्यरत थे, जबकि मदन मोहन भूनिया कोलकाता में पुस्तकालयध्यक्ष थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा। तीन लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर गिर गए थे। जबकि वाहन चालक और दो लोगों के शव अंदर ही फंसे हुए थे। एसडीआरएफ की टीम ने इन शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here