यमुनोत्री हाईवे तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो दुर्गटनाग्रस्त , 3 की मौत

पहाड़ो में लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटना के मामले काफी चिंताजनक है… कल रात करीब साढ़े नौ बजे यमुनोत्री हाईवे महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो हादसाग्रस्त हो गयी . डाबरकोट के करीब वाहन अनियंत्रित होने के कारण बोलेरो गाड़ी गहरी खायी में जा गिरी. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमे 10 लोग घायल हो गए हैं. वाहन में 13 लोग सवार थे.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को पूरा किया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 10 घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे. ये लोग यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे.गुरुवार देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से सूचना प्राप्त हुई कि डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया. जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो जिसका वहां संख्या UK 14 TA 0635 है जिसमें 13 लोग सवार थे. ये लोग यमुनोत्री धाम दर्शन करके लौट रहे थे. डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 04 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए. 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. मृतकों में चालक पूरणनाथ पुत्र श्री गोपालनाथ निवासी अंधेरी मुंबई, जयश्री पुत्री श्री अनिल उम्र 23 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र , अशोक पुत्र श्री महादेव उम्र 40 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र शामिल है..

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई. जिसमें सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया. उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here