साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्म ‘विक्रम’ आज यानी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसके जरिए कमल हासन ने फिल्मी पर्दे पर चार साल बाद वापसी की है। कमल हासन की इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में आज ही अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और अदिवी शेष की ‘मेजर’ भी रिलीज हो गई है। ‘विक्रम’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कमल हासन तोड़ा-फोड़ी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को भी कमल हासन की यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म के लिए अच्छा-खासा रिएक्शन दे रहे हैं।
कमल हासन की इस एक्शन फिल्म को अब तक जिन लोगों ने भी देखा है, उन्होंने फिल्म के लिए सकारात्मक बात ही कही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कमल हासन की इस फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया है। एक यूजर ने अभिनेता की तारीफ करते हुए लिखा, ‘विक्रम को हर तरह के दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सब जगह पर ब्लॉकबस्टर रिव्यू देखकर खुश हूं। फैंस के साथ-साथ सब ने इस फिल्म को अच्छा बताया है। फिल्म के आखिरी सीन पर थिएटर तालियों से गूंज उठता है।’ इसी तरह एक और फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर।’
कमल हासन की इस फिल्म में दर्शकों ने अभिनेता सूर्या के काम को भी खूब पसंद किया है। फिल्म में अभिनेता का ज्यादा लंबा सीन नहीं है लेकिन स्क्रीन पर उनकी एंट्री फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर देती है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘सूर्या’ के लुक की फोटो शेयर कर अभिनेता को शानदार बताया। इसके अलावा, फैंस कमेंट के साथ-साथ कई मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने मीम शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ को हारते हुए दिखाया गया है और ‘विक्रम’ की जीत दिखाई है।