उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में बेटियों का जलवा

बेटियों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में इस बार भी पास होने वाली छात्राओं की संख्या और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है। हर जिले में छात्रों के मुकाबले छात्राएं ही अधिक संख्या में पास हुईं हैं।

हर बार छात्राएं रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करती रहीं हैं। इस क्रम को उन्होंने इस बार भी बरकरार रखा है। हाईस्कूल में इस बार 1,27,895 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें छात्राओं की संख्या 62,797 और छात्रों की संख्या 65,095 थी। कुल 99,091 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 46,301 छात्र और 52,790 छात्राएं हैं। यानी कम संख्या होने के बाद भी छात्राएं अधिक पास हुईं। उत्तीर्ण प्रतिशत में भी बेटियों का दबदबा रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.47 रहा। इसमें भी बाजी छात्राओं के हाथ लगी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत 71.12 रहा।

इंटरमीडिएट में कुल 1,11,688 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें छात्राओं की संख्या 57,300 और छात्रों की संख्या 54,388 थी। इनमें 48,924 छात्राएं पास हुईं जबकि 43,372 छात्र पास हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63 रहा। यहां भी छात्राओं का प्रतिशत अधिक रहा। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 और छात्रों का प्रतिशत 79.74 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here