उत्तराखंड में कक्षा पांच तक के स्कूल खोलने को मिला ग्रीन सिग्नल, जानें डेट

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 15 अप्रैल से राज्य में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री पांडे ने मंगलवार को यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। पांडे ने कहा कि इसके बाद भविष्य में जिस तरह की स्थिति बनेगी, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कक्षा छह से 12 तक के विद्यालय तो पहले ही खोल दिए हैं।

उन विद्यालयों में भी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन भी सुचारू रहा और इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं भी सुचारु चल रही हैं। पांडे ने कहा कि सामान्यत: अभी कोरोना ने बच्चों को गिरफ्त में नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने चेताया कि कोरोना का खतरा अभी कम भी नहीं हुआ है। सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here