उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है. जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं मैदानी क्षेत्र सूरज की तपिश से तप रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम मुख्य तौर पर शुष्क बना रहेगा.
उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों को पस्त कर रहे हैं. तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं.आलम यह रहा कि दो कदम चलते ही राहगीरों के हलक सूख रहे हैं .चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 41°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.