अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना- स्टारर ‘पुष्पा 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सुकुमार के निर्देशन के दूसरे भाग को लेकर अटकलें तेज हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा की दूसरे भाग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सुकुमार ने स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि रश्मिका मंदाना के चरित्र, श्रीवल्ली को खलनायकों द्वारा मार दिया जाता है, जिससे अल्लू अर्जुन का रोल नाराज वाला बन जाएगा.
वहीं, नायक से बदला लेने के लिए नायिका की हत्या करने वाले खलनायक का क्लिच अब प्रासंगिक नहीं है. तत्व की पुरानी प्रकृति के बावजूद, केजीएफ 2 ने इसे पूर्णता के लिए इस्तेमाल किया, क्योंकि प्रशांत नील के बड़े पैमाने पर दृश्य असाधारण थी. जानकारी के अनुसार फिल्म के दूसरे पार्ट में रश्मिका का रोल छोटा कर दिया गया है. ऐसा फिल्म की कहानी को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए किया गया है. पुष्पा राज अब जंगलों से निकलकर साउथ ईस्ट एशियन देशों में भी दिखाई देंगे. वहीं, रिपोर्टस के अनुसार मेकर्स रश्मिका के श्रीवल्ली रोल को कम करने की तैयारी में हैं.गौरतलब है कि पुष्पा- द राइज फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बंपर कमाई की थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की रोल को फैंस ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म की बड़ी सफलता के बाद इस फिल्म मेकर्स दूसरे पार्ट की तैयारी में जुट चुके हैं.